
Tuesday, 30 December 2008
Sunday, 21 December 2008
Saturday, 20 December 2008
Saturday, 6 December 2008
Wednesday, 26 November 2008
Tuesday, 25 November 2008
Thursday, 20 November 2008
Friday, 7 November 2008
Wednesday, 15 October 2008
प्यार कर ,प्यार का इजहार भी कर ...
Tuesday, 14 October 2008
आज का आकाश बांधो ...
कौन चुपके से तुम्हारा , दुध से मुंह धो गया । ।
गंध किसलय पी समीरण
फिर रहा है तन उघारे
छू रहे तुमको सहम कर
सांस झोंके ये बेचारे
मेरे हाथों हाथ तेरा ,शशक - शावक हो गया ।
कौन चुपके से तुम्हरा , दूध से मुंह धो गया । ।
आबनूसी केश बांधो
अब हया की रेख लान्घो
मत होंठ चाबो कुनमुना कर
आज का आकाश बांधो
उर्मियों मैं झील की ,को संगमरमर धो गया ।
कौन चुपके से तुम्हारा , दूध से मुंह धो गया । ।
Tuesday, 30 September 2008
कभी -कभी
कभी-कभी ऐसा भी होता कि आप निशाना कहीं और साधते हैं और लगता कहीं और है। ऐसे में आप को मासूमियत का लाभ नहीं मिलता । होता यह कि आप की लय भंग होती है । आप अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं_ऐसे में बेहतर यही है कि आप अपनी राह चलते रहें।
Wednesday, 24 September 2008
इन दिनों
कल आज और कल यानिकी इन दिनों सब कुछ
ठीक वैसा नहीं चल रहा है जैसा की सोचा था _ सोचा हुआ सब चलता भी कहाँ है / समय के साथ चलने मे ही भलाई है। भलाई को भला और बुरे को भला यही बात ठीक लगाती है .सब अल्ला के बन्दे हैं इन पर गुस्सा कैसा और इनसे खोफ कैसा। भला हो सब का भला हो .
ठीक वैसा नहीं चल रहा है जैसा की सोचा था _ सोचा हुआ सब चलता भी कहाँ है / समय के साथ चलने मे ही भलाई है। भलाई को भला और बुरे को भला यही बात ठीक लगाती है .सब अल्ला के बन्दे हैं इन पर गुस्सा कैसा और इनसे खोफ कैसा। भला हो सब का भला हो .
Monday, 22 September 2008
Sunday, 21 September 2008
मुड़- मुड़ के...
जीवन के हर मोड़ पर आता है टर्निंग पाइंट, लेकिन जनाब हर मोड़ से पहले अपने से पहले मुड़ने वालों को भी देखो...
मुड़- मुड़ के देख या न देख पर मुड़ने से पहले जरूर देख।
मुड़- मुड़ के देख या न देख पर मुड़ने से पहले जरूर देख।
Subscribe to:
Posts (Atom)