Tuesday, 30 September 2008

कभी -कभी

कभी-कभी ऐसा भी होता कि आप निशाना कहीं और साधते हैं और लगता कहीं और है। ऐसे में आप को मासूमियत का लाभ नहीं मिलता । होता यह कि आप की लय भंग होती है । आप अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं_ऐसे में बेहतर यही है कि आप अपनी राह चलते रहें।

No comments: